#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #पॉलिटिक्स #राज्य

भिवाड़ी/अलवर – भिवाडी से निकलने वाले कैमिकल युक्त पानी को हरियाणा ने रोका , दोनों राज्यो की पुलिस आपस मे उलझी…

Spread the love

भिवाड़ी/अलवर

आज बात भिवाडी की , भिवाडी राजस्थान का अग्रणी औधोगिक क्षेत्र माना जाता है यहां हजारो की संख्या में छोटी बड़ी देशी विदेशी इकाईयां स्थापित है यहां से केंद्र और राज्य सरकार को हजारो करोड़ का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन भिवाडी के इंडस्ट्री एरिया से निकलने वाले पानी के निकास न होने के चलते एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है इसका मुख्य कारण है भिवाडी से लगते हरियाणा सीमा में हरियाणा प्रशासन द्वारा पानी को अपनी सीमा में घुसने नही दिया जा रहा जिससे आये दिन धारूहेड़ा -सोहना मार्ग पर दूषित पानी भरा रहता है जिससे आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन कोई स्थायी समाधान नही निकल पा रहा ।

हालात इस कदर बिगड़ चुके हैं कि धारूहेड़ा सोनू नेशनल हाईवे 1919 पर जमा होने वाले गंदे पानी में बुधवार को भी एक बाइक सवार डूबते डूबते बच्चा इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो वाहन चालकों को सतर्क करने के लिए भिवाड़ी पुलिस ने हाइवे पर नगीना गार्डन के पास नाका लगाकर टीम तैनात करती इससे हरियाणा पुलिस का एक एएसआई भड़क उठा हरियाणा की सीमा में नाका लगाकर रास्ता बंद करने का आरोप लगाते हुए राजस्थान पुलिस से उलझ पड़ा नाके पर रखी कुर्सियों को लात मारकर उसने हटा दिया बेरिकेट किसका दिए बाद में मौके पर पहुंचे भिवाड़ी से मुकेश चौधरी और सो सचिन शर्मा ने मामले को शांत करवाया लेकिन एक बार आप भी देखिए हरियाणा के एएसआई का गुस्सा किस प्रकार भड़का…



दरअसल भिवाड़ी का प्राकृतिक बहाव हरियाणा के धारूहेड़ा कस्बे की तरफ है हरियाणा प्रशासन द्वारा यह आरोप लगने लग रहे हैं की बारिश की पानी की आर्मी बीमारी के उद्योग जहरीला पानी हरियाणा की तरफ छोड़ते हैं ठोस समाधान के बिना हरियाणा प्राकृतिक बहाव के रास्ते नहीं खोलना चाहता जबकि भिवाड़ी प्रशासन के पास इस पानी को दूसरी जगह ले जाने का कोई रास्ता ही नहीं है यह भी सच है बहुत सारी कंपनी इसी मौके का फायदा उठाती है जब बारिश आती है तो यह लोग अपनी कंपनियों में जमा विषैला पानी वह पानी को नलों में छोड़ देते हैं जिससे वह जहरीला पानी इस पानी में मिलकर हरियाणा की तरफ चला जाता है जिससे उसे सीमा में लगी खेतों के फसलों को भी वह भारी नुकसान पहुंच जाता है लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया कई जन्म प्रतिनिधियों ने प्रयास भी किया लेकिन अभी तक ठोस निर्णय पर नहीं पहुंच पाए इस मामले में हाल ही में विधायक बने अलवर पूर्व सांसद महंत बाबा बालक नाथ ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री से भी इस संदर्भ में मुलाकात की 29 जुलाई को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भिवाड़ी आए थे 30 जुलाई को हरियाणा और राजस्थान के अफसर की बैठक भी ली थी



इसके बाद धारूहेड़ा प्रशासन द्वारा पानी के निकास को रोकने के लिए तीन-चार फीट ऊंचा रैंप बनाकर पानी के नालों को बंद कर दिया , उसके बाद जब भी बारिश आती है साथ ही फेक्ट्रियो द्वारा छोड़ा गए पानी से लबालब हो जाता है ,

इस मामले में तिजारा विधायक महंत बालक नाथ योगी का कहना है दोनो राज्यो के शीर्ष अफसरों से बातचीत जारी है दोनों सरकार इस मामले पर गम्भीर है जल्द ही कोई स्थायी समाधान निकाला जाएगा ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!