#क्राइम न्यूज़ #देश-दुनिया #राज्य #वायरल विडियो #हेल्थ एंड फिटनेस

नागौर: बोलेरो चालक को आया अटैक , आठ को रौंदा ,ड्राइवर की भी हुई मौत…

Spread the love
नागौर(राजस्थान) राजस्थान में नागौर के डेगाना में विश्वकर्मा जयंती की शोभा यात्रा में एक बड़ा हादसा हो गया , शोभायात्रा में पीछे चल रही एक बोलेरो गाड़ी के ड्राइवर को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद ड्राइवर का पैर एक्सीलेटर पर जोर से दब गया जिसके बाद कार बेलगाम हो गई. जब तक लोग कुछ समझ पाते, 8 लोग इस गाड़ी की चपेट में आ गए. इस दौरान भगदड़ मच गई , वही गाड़ी में ड्राइवर अचेत पड़ा मिला , लोगो ने पहले तो इसे चालक की लापरवाही माना जब घायलों और ड्राइवर को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे तो पता चला उसे हार्ट अटैक आया है और उसकी मौत भी हो गयी है । यह पूरा घटनाक्रम वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया । जानकारी के अनुसार जांगिड़ समाज की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी। डेगाना के बाजार में शोभायात्रा के दौरान पीछे धीरे-धीरे चल रही बोलेरो के ड्राइवर ईशाक खान (60) पुत्र जवरुदीन को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा। हादसे में अलतवा गांव के निवासी 78 वर्ष के हरिराम (78) व पुंदलोता निवासी 65 वर्ष के देवकरण गंभीर घायल हो गए हैं। दोनों काे अजमेर रेफर किया गया। वहीं टंकीपुरा गांव के निवासी 65 वर्ष के मेघाराम एवं 29 वर्षीय शिवराज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ और लोगों को डेगाना के राजकीय अस्पताल में तत्काल प्राथमिक उपचार दिया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!